Relife

ये कहानी है "काईझाकी अराटा" की, एक 27 साल का बेरोजगार आदमी जो हर कम्पनी के Interview में हमेशा फ़ैल हो जाता है,
वो जिस कंपनी में अभी काम कर रहा है, उसे वहा सेभी किसी कारण बहार निकल दिया गया,
उसकी Life बहोत ही बेकार चल रही है, उसे कही भी नोकरी नहीं मिल रही, और उसने अब पूरी उम्मीद छोड़ दि है,
मगर एक शाम घर पर लौटते समय उसकी मुलाकात एक आदमी से हुई, वो आदमी किसी Relife Research Institute में काम करता है, उनका काम एक बहुत ही Special दवाई बनाना है, इस दवाई को खाते ही कोई भी इंसान अपने से आधी उम्र में चला जाता है,
वो आदमी काईझाकी को समझाता है की अगर तुम्हें अपनी Life वापस सुधारनी है तो तुम्हें इस Experiment का हिस्सा बनना चाहिए, इसका असर बस एक साल तक रहेगा, और एक Experiment के तौर पर वो उस पर हमेशा नजर रखेगा की तुम अपनी नई ज़िन्दगी में क्या क्या करते हो, और इससे तुम्हारा फ़ायदा होता है या नुकसान ये जाँच परताल करेगा,
और इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की जो भी इस Experiment का हिस्सा बनता है, उसे Relife Company की और से पुरे साल, खाना, घर का भाड़ा, और School की चीजे Free मिलेगी,
काईझाकी पहलेही बेरोजगारी से गुजर रहा था, तो उसने बिना कुछ सोचे समझे इस Experiment को अपना लिया,
इस दवाई को खाते ही काईझाकी तुरंत एक 17 साल के Student में तक्दिल हो गया, और तक्दिल होते ही वो अपना Admission एक High School में करवा लेता है,
काईझाकी को अपनी जिंदगी सुधारने का ये दूसरा मौका मिला है, 

मगर क्या होगा अगर इतने सालो बाद काईझाकी वापस High School जाता है?
क्या काईझाकी अपनी बिगड़ी हुई जिंदगी वापस सुधार पाएगा?

काईझाकी की नई जिंदगी की शरुआत एक High School के Student के तौर पर हो चुकी है,

तो हमारे साथ देखते रहिये,

RELIFE

Episodes देखने के लिए यहाँ क्लिक किजिये→Relife All Hindi Subbed Episodes

Comments